Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

ऑस्कर नॉमिनेशन के दौरान ऐसा था प्रियंका का अंदाज 1.7 लाख की ड्रेस,32 लाख की घड़ी,

IMG 20210316 150201

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और पति निक जोनस के द्वारा सोमवार को कुल 23 कैटेगरीज में 93वें ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन्स की घोषणा की गई. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वह ऑस्कर की एक विशालकाय ट्रॉफी को अपने पति की मदद से उठा के ले जाने की कोशिश करती दिखीं।

प्रियंका ने डार्क ब्लू कलर की डिजाइर मिडी ड्रेस में नजर आईं जिसकी कीमत तकरीबन 1.7 लाख रुपए है. जबकि प्रियंका के पति निक जोनस गोल्डन कलर के सूट पैंट और व्हाइट शर्ट में दिखे थे

,इन तस्वीरों में एक और चीज जो चर्चा में रही, वो है प्रियंका की बेहद खूबसूरत घड़ी. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी कलाई पर एक डिजाइनर वॉच पहन रखी थी जिसमें ड्रेस के मैचिंग ब्लू कलर की स्ट्राइप थी.

प्रियंका ने Bvlgari Diva की ड्रीम वॉच अपनी कलाई में पहनी थी जिसकी सोशल मीडिया पर हर कोई तारीफ करता दिखा. ई-कॉमर्स पोर्टल पर प्रियंका की इस घड़ी की कीमत तकरीबन 32 लाख 47 हजार रुपये है.जाहिर है अब आपके दीमक में ये सवाल भी आ रहा होगा कि आखिर इस घड़ी की कीमत इतनी ज्यादा क्यों है.

तो आपको बता दें कि ये घड़ी 18 कैरट रोज गोल्ड केस और खूबसूरती से तराशे गए हीरों से सजाई गई है.खूबसूरत नीले डायमंड और बहुत महीन पेंटिंग के साथ बनाए गए मोर, सितारों और इनडेक्स के साथ हर जगह हीरे लगाए गए हैं और इसके ब्लू स्ट्राइप पर एक खूबसूरत नीला एलिगेटर बनाया गया है यहां तक प्रियंका ने पिंक कलर की जो हील्स पहन रखी हैं उस हील्स की ही कीमत तकरीबन 54 हजार रुपए है. केट पंप का गुलाबी शेड वाला Maison Christian Louboutin का ये एक आलीशान फुटवियर है.

IMG 20210316 150211
IMG 20210316 150225

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *