भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए टी-20 में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गंवाकर 124 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड टीम ने 15.3 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 130 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया.
इस मैच में चहल ने 8वें ओवर की अंतिम गेंद पर जोस बटलर को एलबीडब्ल्यू आउट कर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होने बुमराह को पीछे छोड़ दिया. चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में यह मुकाम हासिल किया. इस मैच से पहले चहल के नाम 45 मैचों में 59 विकेट थे.
बुमराह ने 50 मैचों में 59 विकेट चटकाए हैं. वह अब दूसरे स्थान पे हैं. रविचंद्रन अश्विन 52 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं.
टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट –
1.युजवेंद्र चहल- 60* विकेट
2. जसप्रीत बुमराह- 59 विकेट
3. रविचंद्रन अश्विन- 52 विकेट
4. भुवनेश्वर कुमार- 41* विकेट
5. कुलदीप यादव/ रवींद्र जडेजा- 39 विकेट



Leave a Reply