नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ यादगार प्रदर्शनों के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को 5 मैच की टी 20 सीरीज में इंग्लैंड का सामना करना है. इस वक्त भारतीय टीम का एक-एक खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में है. ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के सामने ये सवाल खड़ा हो जाता है कि वो शुक्रवार से शुरू हो रही टी 20 सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका देते हैं।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हाल ही में ये स्पष्ट कर चुके हैं कि इस सीरीज में रोहित शर्मा और केएल राहुल भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। जबकि शिखर धवन को रिजर्व ओपनर के तौर पर रखा गया है. तीन नंबर पर खुद कप्तान कोहली बल्लेबाजी के लिए आते हैं. चौथे नंबर पर टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकता है. सूर्य ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके टीम में जगह बनाई है और उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
IND vs ENG T20: आज से शुरू होगा T20 का घमासान, पहले मैच में इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका



Leave a Reply