भारत और इंग्लैंड के बीच आज से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेला जाएगा. भारत ने टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम करने के बाद आज से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। भारतीय टीम जोरदार फॉर्म में है.
भारत की टीम टी-20 में पिछले सात सीरीज से अजेय है। साथ ही इंग्लैंड की टीम किसी टी-20 सीरीज में भारत को पिछले पांच साल से नहीं हरा पाई है।
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 में दोनों टीमों के बीच अब तक 14 टी-20 खेले गए हैं, जिसमें से दोनों टीम ने 7-7 जीते हैं। अब तक दोनो टीम का बराबरी का मुकाबला रहा है। टीम इंडिया ने घर में इंग्लैंड से 6 टी-20 खेले, जिसमें से 3 जीते और 3 हारे। दोनों टीम के बीच पिछला मुकाबला 8 जुलाई 2018 को ब्रिस्टल में खेला गया था। तब भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।
दोनों टीम
भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल/टी नटराजन, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर/मार्क वुड और आदिल राशिद।



Leave a Reply