बॉलीवुड में ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है जब दो डान्सिंग क्वीन एक ही स्टेज पर मौजूद हों. लेकिन ऐसा एक मौका था जब नोरा और मलाइका न केवल एक स्टेज पर एक साथ दिखीं बल्कि दोनों ने अपने डांस से फैन्स को किया दीवाना।
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेह दोनों ही इंडस्ट्री की बेहतरीन डांसर हैं. मलाइका जहां दो दशकों से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं तो वहीं नोरा पिछले कुछ सालों में नोरा ने अपने डांस से एक अलग जगह बनाई है. हालांकि ऐसा कम ही होता है जब दो एक स्टेज पर दो डान्सिंग क्वीन मौजूद हों. लेकिन एक मौका था जब मलाइका और नोरा ना केवल एक स्टेज पर एक साथ दिखीं बल्कि दोनों ने अपने डांस से फैन्स को दीवाना कर दियाजब मलाइका ने नोरा और नोरा ने मलाइका के गाने पर किया डांस वो मौका था इंडियाज़ बेस्ट डांसर शो में दोनों के साथ आने का जब इस शो में कुछ वक्त के लिएनोरा फतेहीनज़र बतौर गेस्ट जज आई थीं. और उन्हें इस रोल में काफी पसंद किया गया था.
वहीं एक एपिसोड में मलाइका और नोरा दोनों ही एक साथ देखी गईं और इस एपिसोड में कंटेस्टेंट और जजेस ने खूब मस्ती खूब धमाल भी मचाया . वहीं जब दोनों से एक साथ डांस करने की अपील की गई तो नोरा और मलाइका ने एक दूसरे के सुपरहिट गानों पर जबर जस्ट डांस कर फ्लोर पर छा गई थी। डांस देखकर दूसरे जज बोले टेरेंस – कोई AC चला दो यारइस वीडियो मे मलाइका ने दिलबर गाने पर और नोरा ने मलाइका अरोड़ा के गाने मुन्नी बदनाम पर डांस करती दिखी तो दोनों डांसिंग क्वींस की अदाएं देख कर दूसरे जज टेरेंस लुईस ने कह ही डाला कि ज़रा एसी तो चला दो यार. अगर आपने दोनों हसीनाओं को अब तक एक स्टेज पर नहीं देखा है।
आपको बता दें कि मलाइका ने अपने करियर के शुरु आती दौर में भी कई वीडियो सॉन्ग में नज़र आई थी जो सुपरहिट रहे थे. तो वहीं नोरा भी कई सुपरहिट गाने दिलबर से बॉलीवुड मैं। अपनी जगे बनाई














Leave a Reply