Mahashivratri आज 11 मार्च को मनाया जा रहा हैं और इस पर Sonu Sood ने भी ट्वीट किया है । और अब वो खुद के मैसेज पीआर ट्रोल किए जा रहे हैं।
आज के दिन यानी 11 मार्च को फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी के दिन आने वाली को Mahashivratri मनाई जा रही है। ऐसे में देस भर में कई तरह के आयोजन हो रहे हैं और श्रद्धालु व्रत भी रख रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग Mahashivratri की बधाई दे रहे हैं।
बॉलीवुड के सितारे भी ट्वीट कर रहे हैं. एक्टर Sonu Sood, महानायक अमिताभ बच्चन और भी अन्य बॉलीवुड सितारों ने भी इस मौके पर ट्वीट किए हैं. सोनू सूद ने भी Mahashivratri ट्वीट के जरिये खास मैसेज भी दिया है. Mahashivratri के मौके पर सोनू सूद (Sonu Sood) ने ट्वीट किया, ‘शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं बल्कि किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं. ओम नमः शिवाय.’ हमेशा सबकी मदद करने वाले Sonu Sood ने इस पावन मौके पर भी लोगों को एक दूसरे की मदद करने की सलाह दी है. अब बहुत से Sonu Sood ke इस मैसेज पर काफी ट्रोल किए जा रहे हैं।
महानायक अमिताभ बच्चन ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, ‘शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है! शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है!! लोकआस्था के पावन पर्व महाशिवरात्रि की आप सभी को मंगलकामना, प्रभु जी का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे.’।














Leave a Reply