मंगलवार शाम को दक्षिणी कश्मीर में सोपोर इलाके के तूजर गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें एक आतंकी मारा गया है जिसकी शिनाख्त अल-बदर चीफ गनी ख्वाजा के रूप में कई गई है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बारामुला जिले के तुज्जर इलाके के शेरपोरा में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू कर दिया था. इलाके में आतंकियों के छिपे होने के दौरान एक घर से सुरक्षाबलों पर गोली चलाई गई जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. इस गोलीबारी में अल बदर का आतंकी आका गनी ख्वाजा ढेर हो गया. कश्मीर के आईजी पुलिस विजय कुमार ने इसे बड़ी कामयाबी बताया है.



Leave a Reply