Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

नेहा कक्कर के गाने में दिखेंगी पति Anubhav Shukla के साथ Rubina Dilaik ,देखिए Marjaniyaan की पहली झलक।

Screenshot 2021 03 10 14 23 55 864 com.instagram.android

Bigg Boss-14 की विनर Rubina Dilaik इन दीनों काफी चर्चे मैं चल रही हैं उनकी एक और फोटो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है जिसमें वो अपने पति Abhinav shukla के साथ नजर आ रही है. कुछ समय पहले ही रूबीना दिलाईक के साथ परस छाबरा की फोटो काफी वायरल हो रही थी।

BIGG BOSS-14 की विनर बने के बाद एक्ट्रेस Rubina Dilaik काफी चर्चे में चल रही हैं।एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को लेकर हर रोज कोई ना कोई नई खबरें सामने आ रही है। बिग बॉस के शो में भीAbhinav Shukla और Rubina Dilaik की जोड़ी काफी पसंद की जाती थी.वही अब खबरों की माने तो पति Abhinav shukla के साथ Rubina Dilaik म्यूजिक वीडियो में जाकर आने वाली हैं।बता दें कि Rubina Dilaik aur Anubhav Shukla बहुत जल्द नेहा कक्कड़ के नए गाने ‘मरजानिया’ में नजर आने वाले हैं. Rubina ने गाने की एक झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वो बिकिनी में पति Abhinav के साथ क्यूट से पोज में नजर आ रही है.रुबीना और अभिनव का ये अंदाज उनके फैन्स को काफी पसंद किया जा रहा है. फोटो को शेयर करते हुए Rubina ने लिखा कि, सुपर एक्साइटिड हूं सभी को ये बताने के लिए. दूसरी तरफ नेहा कक्कड़ ने भी इस सॉन्ग ‘मरजानिया’ का First Look रिलीज कर दिया है.’मरजानिया’ First Look काफी पसंद किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *