Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

PM Modi ने भारत-बांग्लादेश के बीच Maitri Setu का किया उद्घाटन कहा- इससे दोनों देशों के बीच संबंध होंगे बेहतर

navbharat times 2


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए त्रिपुरा में भारत और बांग्लादेश के बीच बने ‘मैत्री सेतु’ पुल का उद्घाटन किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिपुरा (Tripura) में कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच इस सेतु से रिश्ते मजबूत हुए हैं.
मैत्री सेतु से भारत-बांग्लादेश की दोस्ती हुई मजबूत’

पीएम मोदी ने कहा, ‘अपने बांग्लादेश दौरे के दौरान मैंने और प्रधानमंत्री शेख हसीना जी ने मिलकर त्रिपुरा को बांग्लादेश से सीधे जोड़ने वाले ब्रिज का शिलान्यास किया था और आज इसका लोकार्पण किया गया है. इस पुल से हमारी दोस्ती मजबूत हुई है, जो दोनों देशों में आर्थिक गतिविधियों को भी मजबूत करेगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘न केवल भारत में, बल्कि यह सेतु बांग्लादेश में कनेक्टिविटी में सुधार करेगा. यह दोनों देशों के लोगों के बीच संचार में भी सुधार करेगा.’
त्रिपुरा में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘त्रिपुरा की कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर में बीते 3 साल में तेजी से सुधार हुआ है. एयरपोर्ट का काम हो, या समंदर के रास्ते त्रिपुरा को इंटरनेट से जोड़ने का काम हो, या रेल लिंक, इनमें तेजी से काम हो रहा है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैत्री सेतु के अलावा दूसरी सुविधाएं जब बन जाएंगी तो नॉर्थ ईस्ट के लिए किसी भी तरह की सप्लाई के लिए हमें सिर्फ सड़क मार्ग पर निर्भर नहीं रहना होगा. अब जल मार्ग द्वारा एक वैकल्पिक मार्ग मिले, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *