Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Maharashtra मैं लगा लॉकडाउन कोरोना की स्थिति खतरनाक, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने दी चेतावनी

50590 mumbai new

महाराष्ट्र (maharashtra) के कई शहरों में कोरोनावायरस का कहर फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. ठाणे में (Covid-19) के मरीज बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं, जिसके बाद यहां पर सोमवार को लॉकडाउन की घोषणा की गई है. ठाणे में 11 हॉटस्पॉट की पहचान की गई है, जहां 13 मार्च से 31 मार्च के बीच लॉकडाउन लगा रहेगा. अधिकारियों ने इसकी घोषणा की है.
यह आदेश ठाणे के नगर निगम के कमिश्नर विपिन शर्मा ने जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामले बहुत तेजी से सामने आए हैं, जिसके चलते यह फैसला लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके पहले देशभर में जो लॉकडाउन लगा था, उसी के नियम इस लॉकडाउन में भी लगे रहेंगे।

कैबिनेट मंत्री ने दिया ये बयान

(Uddhav Government) में कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने कहा, मुंबई में इसी रफ्तार से ​​Covid-19 के मामले बढ़ते रहे तो नाइट कर्फ्यू या कुछ इलाकों में लॉकडाउन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. विधान भवन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए, असलम शेख ने कहा, अधिकारियों को लॉकडाउन (Lockdown) पर निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है यानी अधिकारी अपनी समझ से लॉकडाउन पर निर्णय ले सकते हैं।

लॉकडाउन का दोबारा ऐलान होते ही लोगों ने मजेदार मीम्स और जोक्स शेयर करने शुरु कर दिए. लोग पुराने दिनों को याद करते हुए इस मुद्दे पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *