सुप्रीम कोर्ट ने बाटला हाउस एनकाउंटर केस में शामिल आंतकी आरिज खान उर्फ जुनैद को दोषी करार दिया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन नेताओं पर निसाना साधा है जिन्होंने एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए थे।
कठघरे में कांग्रेस!
रवि शंकर प्रसाद ने कहा, आरिज खान उर्फ जुनैद आतंकवादी है। कोर्ट ने साफ कहा है, जुनैद दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा की शहादत का जिम्मेदार है. वह घटना के वक्त बाटला हाउस में मौजूद था और बाद में वहां से भाग निकलने में कामयाब रहा। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद एनकाउंटर पर दिए गए कांग्रेस नेताओं के बयानों की कड़ी आलोचना हो रही है।
जबकि बीजेपी शुरू से ही कहती रही कि बाटला हाउस एनकाउंटर सही है।सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस, टीएमसी आप सहित तमाम उन नेताओं को घेरा है जो इस एनकाउंटर पर ‘आंसू’ बहा रहे थे।



Leave a Reply