बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और कंगना रनों की जंग किसी से छुपी नहीं है. तापसी पन्नू ने इनकम टैक्स रेट के बाद 3 पोस्ट शेयर किया और उसमें खुद पीआर लगे आरोप पर सफाई दीअपनी इन पोस्ट में तापसी ने कंगना रनोट पर भी तंज कसा है। अब कंगना ने एक पोस्ट शेयर कर तापसी पर पलटवार किया है। साथ ही कंगना ने तापसी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा है कि तू हमेशा सस्ती ही रहेगी।कंगना ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “तू हमेशा सस्ती ही रहेगी, क्योंकि तुम सब रेपिस्ट्स का फेमिनिस्ट हो। तापसी को कहा तुम्हारे रिंग मास्टर अनुराग कश्यप के घर पर 2013 में भी टैक्स चोरी को लेकर IT रेड हुई थी। कंगना ने कहा सरकारी अधिकारियों की रिपोर्ट आ गई है और अगर तुम दोषी नहीं हो, तो इस रेड के खिलाफ कोर्ट जाओ और वहां से क्लीन चिट लेकर आओ, कम ऑन सस्ती।”इससे पहले तापसी ने खुद पर लगे आरोपों का सोशल मीडिया पर जबाव दिया था।

तापसी ने पहले पोस्ट में कहा है, ‘3 दिन की गहन पड़ताल में मुख्य रूप से 3 चीजें निकल कर आईं हैं। पेरिस के जिस बंगले की चाबी मेरे पास होने की बात कही जा रही है, जिसकी मैं खुद मालिक हूं। वहां में कभी गर्मी की छुट्टियों में नहीं गई हूं।’ पांच करोड़ की रिसिप्ट मिलने के आरोप पर तापसी ने दूसरी पोस्ट में लिखा, 5 करोड़ की कोई रिसिप्ट उनके पास नहीं है और न ही उन्होंने ऐसे कोई पैसे लिए हैं।’आखिर में उन्होंने तीसरी पोस्ट में कहा कि वे 2013 की किसी भी रेड से जुड़ी नहीं हैं। उन्होंने लिखा, ‘वित्त मंत्री के अनुसार 2013 में मेरे यहां छापे पड़े थे। अब मैं ‘सस्ती कॉपी’ नहीं।’ यहां तापसी ने कंगना पर कटाक्ष किया है, क्योंकि कंगना उन्हें कई बार ‘सस्ती कॉपी’ कह चुकी हैं।तापसी और अनुराग के घर 3 मार्च को IT ने की थी छापेमारी न सिर्फ तापसी और अनुराग बल्कि विकास बहल और मधु मंटेना के घर और दफ्तरों पर छापेमारी की थी। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, तापसी और अनुराग ने करीब 350 करोड़ टैक्स चोरी का आरोप लगा














Leave a Reply