Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Bihar Panchayat Chunav 2021: बिहार में आरक्षित सीटों की घोषणा, यहाँ पर जाने अपने सीट की स्थिति

WhatsApp Image 2021 02 12 at 5.44.32 PM 1613132087656 1613132114109 1

बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत की चुनाव प्रक्रिया में इस बार देर हो रही है। इसके पीछे कई कारण हैं। इसका सबसे प्रमुख कारण है चुनाव प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव। पहली बार बिहार के पंचायत चुनाव में ईवीएम का इस्‍तेमाल करने की तैयारी चल रही है। इससे पहले पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर और बैलेट बॉक्‍स का इस्‍तेमाल किया जाता था। पंचायत चुनाव में एक साथ छह पदों के लिए मतदान कराया जाता है। इसके लिए विशेष किस्‍म का ईवीएम का इस्‍तेमाल किया जाएगा। यह ईवीएम अभी सरकार के पास उपलब्‍ध नहीं है।

मल्‍टी पोस्‍ट ईवीएम से कराया जाएगा मतदान

बिहार पंचायत चुनाव के सभी छह पदों वार्ड सदस्‍य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्‍य, जिला परिषद सदस्‍य, पंच और सरपंच का चुनाव कर सकेगा। ऐसी ईवीएम का इस्‍तेमाल बिहार में पहली बार होगा, लेकिन दूसरे कई राज्‍य इसका उपयोग करते रहे हैं।

इस ईवीएम के इस्‍तेमाल से चुनाव प्रक्रिया काफी सरल और सहज होगी। चुनाव के बाद नतीजे भी जल्‍दी आएंगे, क्‍योंकि मतगणना चंद मिनटों में सपन्‍न हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *