Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

चक्रव्यूह’ का ट्रेलर हुआ रिलीज प्रतीक बब्बर के सनकी इंस्पेक्टर का अवतार

IMG 20210305 005937

चक्रव्यूह एंन स्पेक्टर वीरकर क्राइम थ्रिलर का ट्रेलर रिलेस हो चुका है। इस फिल्म में प्रतीक बब्बर इंस्पेक्टर वीर की भूमिका निभा रहे हैं । जो की MX ओरिजिनल पर 12 मार्च को रिलीज होगी। ये कहा जा रहा सीरीज रोमांचक से भरे ट्रेलर्स के जोनर को नई परिभाषा देने का दावा कर रही है। एमएक्स ओरिजिनल सीरीज में| इंस्पेक्टर वीर एक क्रूर ब्लैकमेलर को खोजने के मिशन पर काम कर रहे हैं। यह ब्लैकमेलर कॉलेज के जुआ स्टूडेंट्स को फसाने के लिए वेब और सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल कर रहा है। इस सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर फ्री में स्ट्रीम किया जा सकता है। इस सीरीज के राइटर best-selling लेखक पीयूष झा की किताब एंटी सोशल नेटवर्किंग पर आधारित है. प्रतीक बब्बर ने अपने इस किरदार के बारे में खुद से बताया कि मैं इसमें वह एक सनकी विविधता की भूमिका में एक एक्ट के तौर पर अपनी विविधता दिखाने की कोशिश कर रहा हूं।

उनका खेना है की इस सीरीज में मेरा किरदार लगातार समय से पीरियड चल रहा है और एक क्रूर ब्लैकमेलर के आगे रहने का प्रयास करता हूं और बुराई को अच्छाई से हरा देता हूं। वीरकर इसमें पुलिसवाला है जो कि अपने अनोखे तरीके और अच्छाई के लिए लड़ता है लेकिन इसमें गुस्से वाला पुलिस अपने तरीके से न्याय करता है। जिसमें एक भयानक हत्या केस मिलता है ।

जिसकी जांच करते हुए इंस्पेक्टर वीरकर तकनीक के जानकार बदमाशों का एक ग्रुप में होता है .जो कि ब्लैक मेलिंग और दूसरे गैर कानूनी गतिविधियों के लिए इंटर गैर कानूनी ढंग से इस्तेमाल करता है

।इंस्पेक्टरर वीरकर कई बार तो ऐसा करते है की ये नियमों को भी तोड़ कर सच के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है।

चक्रव्यूह एन वीरकर क्राइम थ्रिलर 8- एपिसोड की सीरीज है। इसमें गुस्से वाला पुलिस अपने तरीके से न्याय करता है। इस फिल्म के निर्देशक सजीत वारिया हैं।ये वेब सीरीज देखने वालो के लिए कितना इंटरेस्टिंग होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *