Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

अभिषेक बच्चन नेफिल्म दसवीं का लुक दमदार लुक शेयर किया

IMG 20210305 013616

एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपनी नई फिल्म ‘ दसवीं ‘की दमदार का फोटो शेयर किया. इस फोटो में अभिषेक बच्चन एक पालकी पर राजसी ठाठ बाट वाले अंदाज में बैठे नजर आ रहे हैं। फिल्म दसवीं की शूटिंग इस वक्त आगरा में चल रही है। अभिषेक बच्चन ने जो भैंस के साथ अपनी फोटो शेयर की है और सोशल मीडिया पर खुद वायरल किया जा रहा है।

इस फोटो के नीचे अभिषेक बच्चन ने लिखा तस्वीर का दसवां दिन’. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन एक अनपढ़ और भ्रष्ट मुख्यमंत्री के दिलचस्प किरदार में नजर आएंगे। दसवीं का यह लोग अभिषेक बच्चन ने अपनी इंस्टा कान पर शेयर किया है इसमें एक दबंग नेता के रूप में अभिषेक बच्चन खूब जच रहे हैं| उनके इस लुक को देखकर फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं| लोक में अभिषेक बच्चन एक पालकी पर राजसी ठाठ बाट वाले अंदाज में बैठे दिखाई दे रहे है।

अभिषेक के इस लुक को देखकर ऐसा लग रहा है वह एक दबंग नेता के ठाठ बाट में एकदम दिखाई दे रहे हैं| इस फिल्म से जुड़े खबरों की बता दे तो कहा जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान भी अभिषेक बच्चन फिल्म के डायरेक्टर अब 2 साल जलोटा और दीनू के संपर्क में थे इस फिल्म के स्क्रिप्ट अभिषेक बच्चन के दिल से काफी करीब है और वह दिल से इस फिल्म का किरदार बखूबी इस मैं ढल जायेंगे इस फिल्म में दिल्ली और उसके आसपास के इलाके दिखाए जाएंगे ये फिल्म एक पॉलिटिकल कॉमेडी है।

फिल्म का टाइटल है ‘दसवीं’ मतलब के 10th फैल अभिषेक बच्चन इस फिल्म में 10वीं फेल नेता की भूमिका मैं नजर आएंगे इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ यामी गौतम और निमृत कौर भी होंगी लेकिन इस रोल के बारे में अभी तक कोई भी स्पास्ट जानकारी सामने नहीं आई है। प्रिंस की बात करें तो अभिषेक बच्चन इस फिल्म के अलावा ‘रेड बुल ‘ में भी नजर आएंगे जानकारी के मुताबिक किए फिल्म स्टॉकब्रोकर्स हर्ष मेहता की जिंदगी पर आधारित है। यह फिल्म डिजनी प्लस हॉर्स हॉटस्टार पर रिलीज होगी। वही एक और फिल्म ‘वास विश्वास’ में भी अभिषेक बच्चन नजर आएंगे। आगे देखना दिलचस्प होगा कि आखिर अभिषेक के को कितनी पसंद आई अभिषेक की ही मूवीस और उनका यह नया लुक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *