उत्तर प्रदेश मे महोबा जिले के बिलवाई चुंगी के पास निर्माणाधीन भवन की दीवार गिरी, तीन की मौत, एक घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बिलवई चुंगी के पास प्रशासन की रोक के बाद रात में निर्माण कराए के वक्त रविवार की रात निर्माणाधीन भवन की दीवार गिरने के कारण तीन श्रमिकों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शवों को मलबे से बाहर निकालागया यसडीएम समेत पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए। बिलवई चुंगी के पास सड़क किनारे भवन का निर्माण किया जा रहा था। इसपर पुरातत्व विभाग ने रोक लगाई थी। कुछ दिन पहले एसडीएम राजेश यादव ने नोटिस जारी की थी। इसके बावजूद भवन का निर्माण करा रहा था। रविवार की रात करीब आठ बजे दीवार के ऊपर छज्जा डालने का काम चल रहा था, जिसमें छह मजदूर काम कर रहे थे। अचानक दीवार गिर गई जिसमें मध्यप्रदेश के गढ़ी मलहरा निवासी 35 वर्षीय कैलाश, गौरिहार छतरपुर निवासी 30 वर्षीय जयराम प्रजापति व शहर के राठ चुंगी निवासी 28 वर्षीय बल्लू मलबे में दब गए. जबकि अन्य मजदूर मौके से भाग निकले।


Leave a Reply