एक्टर जॉन इब्राहिम और एक्टर इमरान हाशमी की नई ‘मुंबई सागा’ फिल्म का गाना शोर मचेगा हो चुका है रिलीज इस सॉन्ग को मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह ने गाया है और साथ ही साथ एक बहुत अच्छा परफॉर्मेंस भी दिया है इस सॉन्ग पर हनी सिंह का यो यो हनी लोग लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. कुछ वक्त पहले ही यह रिलीज हुआ यह गाना यूट्यूब पर बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है यह गाना मचा रहा है। ध
माल गाना ‘शोर मचाया शोर’ गाने को हनी सिंह के साथ हो में दिल्लीवाला ने गाया है गाने की बोल को दोनों सिंगर्स ने मिलकर किया है अभी तक 4 लाख से भी ज्यादा बार इस गाने को देखा जा चुका है ।
फिल्म का टीजर इस शनिवार ही रिलीज हुआ जिसे देखने के बाद लोग बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हो रहे हैं. इस फिल्म में जॉन इब्राहिम अंडरवर्ल्ड डॉन का किरदार मैं दिखाई देंगे और इमरान हाशमी पुलिस के किरदार में नजर आएंगे इंदु एक्टर्स के अलावा इसमें सुनील शेट्टी महेश मांजरेकर और काजोल अग्रवाल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। स्पर्म के डायरेक्टर है संजय गुप्ता और इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है भूषण कुमार ने|













Leave a Reply