Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

हंसते-हंसते महिला ने नदी में कूद कर दे दी जान वीडियो हुआ वायरल

IMG 20210228 WA0007

अहमदाबादये प्यारी सी नदी प्रे करते हैं कि ये मुझे अपने आप में समा ले।खुशमिजाज अंदाज में हंसते-हंसते वीडियो बनाकर एक विवाहिता ने साबरमती नदी में छलांग लगा दी।

कुछ समय के बाद फायरब्रिगेड के जवानों ने उसे बाहर निकाला से वीएस अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विवाहिता की पहचान वटवा निवासी आइशा उर्फ सोनू (23) के रूप में हुई है। उसके पिता लियाकत अली मकराणी 54 ने इस बाबत आइशा के पति आरिफ खान के विरुद्ध शारीरिक, मानसिक रूप से आइशा को प्रताडि़त करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए साबरमती रिवरफ्रंट वेस्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

आइशा ने 26 फरवरी को शाम साढ़े चार बजे के बाद यह कदम उठाया। उससे पहले उसकी पिता से बातचीत हुई। उसके पिता व मां ने उसे रोकने की कोशिश भी की थी।

प्राथमिकी के अनुसार आइशा का विवाह छह जुलाई 2017 को राजस्थान के जालौर शहर में गर्वमेंट सार्वजनिक हॉस्पिटल के पास रहने वाले आरिफ खान के साथ हुआ था। आरोप है कि दहेज के लिए पति, सास,ससुर उसे प्रताडि़त करते थे।

जिंदगी तो यहीं तक, खुश हूं कि अल्लाह से मिलूंगी दो मिनट चार सेकेन्ड के वीडियो में आइशा कहती है कि वह जो भी कुछ करने जा रही है वह उसकी मर्जी से करने जा रही हैं। किसी का जोर या दबाव नहीं है डियर डेड कब तक लड़ेंगे अपनों से करना प्यार करते हैं आरिफ से उसे परेशान थोड़े ही करेंगे अगर उसे आजादी चाहिए ठीक है तो वह आजाद रहे अपनी जिंदगी तो यहीं तक है खुश हूं कि मैं अल्लाह से मिलूंगी। उन्हें कहूंगी कि मेरे से गलती कहां रह गई। मुझे दुआओं में याद करना क्या पता जन्नत मिले ना मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *