समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री गायत्री के भतीजे ने की थी आत्महत्या जीआरपी द्वारा की गई छानबीन में खुलासा
अमेठी निवासी सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के भतीजे शुभम की मौत में जीआरपी ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी है। अपनी रिपोर्ट में जीआरपी ने कहा है कि पूर्व मंत्री के भतीजे ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है। जांच में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला कि साबित हो कि पूर्व मंत्री के भतीजे की हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंका दिया गया।सप्ताह पहले अमेठी के सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के भतीजे शुभम का शव अमेठी स्टेशन केपास रेलवे लाइन पर मिला। मंत्री के परिवार के लोगों ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने का आरोप लगाकर जीआरपी में मुकदमा दर्ज करायी थी। पुलिस ने मामले को आत्महत्या बताते हुए फाइनल रिपोर्ट लगाइ है। जीआरपी एसओ ने बताया कि जांच में किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई।


Leave a Reply