पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्रांति धरा पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों को साधेंगे
मेरठ मे आज क्रांतिधरा पर संस्कृति रिसॉर्ट मैदान में दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। किसान आंदोलन के साथ पश्चिम यूपी के किसानों के मुद्दों को उठाएंगे। महापंचायत के मंच पर खासबात यह होगी कि दूसरे दलों को छोड़कर पार्टी में शामिल हुए कई नेताओं के साथ किसान संगठनों के प्रतिनधि और खापों को चौधरी भी रहेंगे। अरविंद केजरीवाल क्रांतिधरा से किसान राजनीति का आगाज करेंगे।
आम आदमी पार्टी के सांसद, विधायकों, पदाधिकारियों और नेताओं ने किसान महापंचायत की तैयारियों को कल शाम मे पूरा हो गया। प्रशासन की ओर से भी अनुमति जारी हो गई। प्रदेशाध्यक्ष सभाजीत सिंह ने जानकारी दी। आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश में पहली किसान महापंचायत पश्चिम यूपी में आयोजित हो रही है


Leave a Reply