खुश खबरी B.Ed बीटीसी के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति से हटी रोक
उत्तर प्रदेश सरकार ने बीएड बीटीसी के छात्रों को मिलने वाली सरकारी छात्रवृत्ति और फीस भरपाई के लिए मिलने वाली राशि पर रोक हटा दी ।अब बीएड बीटीसी करने वाले छात्रों को फिर से फीस की आधी राशि और छात्रवृत्ति मिलने लग जाएगी ।प्रदेश सरकार ने रोक हटाने के साथ ही सशर्त छात्र वित्त को मंजूरी दी है। अब B.Ed बीटीसी निजी संस्थानों के सभी मांगों को पूरी जांच और सत्यापन के बाद ही फीस की भरपाई की जाएगी।


Leave a Reply