भारत के ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने एक स्टेटमेंट जारी कर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की। इसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं अपने परिवार, दोस्तों, फैंस, टीम, कोच और पूरे देश का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। उनसे मुझे भरपूर समर्थन और प्यार मिला।
यूसुफ पठान का डेब्यू वर्ल्ड कप 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल से हुआ था। वीरेंद्र सहवाग की चोटिल होने की वजह से उनका टीम मे चयन हुआ था।
इस मैच में उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था। यूसुफ पठान ने इस मैच में 8 गेंदों पर 15 रन बनाए थे। भारत ने यह खिताब पाकिस्तान को 5 रन से हराकर जीता था।
ऑलराउंडर यूसुफ पठान 3 IPL चैंपियन टीमों के भी सदस्य रहे हैं। उनकी मौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स ने 2008 और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में IPL का खिताब जीता था। वो 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।
यूसुफ पठान ने भारत के लिए 57 वनडे मैच में 810 रन बनाने के साथ-साथ 33 विकेट भी लिए और टी20 मैच में 236 रन बनाने के साथ-साथ 13 विकेट भी लिए खेल चुके हैं। यूसुफ पठान ने IPL के 174 मैच में 3204 रन बनाने के साथ-साथ 42 विकेट भी लिए हैं।



Leave a Reply