अभी तक भारत में एक करोड़ से ज़्यादा लोगों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है। 1 March से कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण यानी टीकाकरण 2.0 शुरू होने वाला है. सरकार ने टीकाकरण के दूसरे चरण की घोषणा कर दी है.इसमें 60 साल से ज़्यादा उम्र वाले और किसी न किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी इसकी शुरुआत एक मार्च से होगी।
भारत में टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी 2021 से हुई थी. सरकार का लक्ष्य जुलाई तक 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का है पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों यानी डॉक्टर पैरामेडिक्स और यानी पुलिसकर्मियों, पैरामिलिट्री फ़ोर्सेज और सैन्यकर्मियों को भी टीका लगाया गया है 14 लाख लोगों को टीके की दूसरी डोज़ भी दी जा चुकी है
पहले चरण के मुक़ाबले दूसरा चरण कुछ मामलों में अलग है.पहले चरण में सिर्फ़ सरकारी केंद्रों पर वैक्सीन दी जा रही थी लेकिन, अब निजी अस्पतालों में भी वैक्सीन मिल पाएगी इसके लिए लोगों को ख़ुद भुगतान करना होगा.निजी अस्पतालों में वैक्सीन की क़ीमत कितनी होगी, इस संबंध में फ़िलहाल स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोई घोषणा नहीं की है
लेकिन, क़रीब 20 हज़ार प्राइवेट सेंटर्स पर वैक्सीन लगवाई जा सकती है.प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि जो लोग प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन का टीका लगवाएँगे, उन्हें पैसे देने होंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय जल्द ही वैक्सीन की क़ीमत भी बताएगा.प्रेस कॉन्फ़्रेंस में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के सभी मंत्री पैसे देकर कोरोना का टीका लगवाएँगे



Leave a Reply