एक्ट्रेस मौनी रॉय छोटे पर्दे से बड़े परदे और आनेवाली एक हसीन अदाकारा हैं हाल ही में मोनी ताजमहल देखने पहुंची थी तभी मौनी ने ताजमहल के सामने कराया बेहद ही खूबसूरत फोटो शूट अपनी खूबसूरत 10 तस्वीर शेयर किया है। मौनी की ये तस्वीने खूब वायरल हो रही है| उन तस्वीरों में मौनी रॉय ताजमहल का दीदार कर रही है, तस्वीरों के साथ-साथ उन्होंने एक ही वीडियोस भी शेयर किया है अभी उनके फोटोस और वीडियो पर 2000 से ज्यादा लाइक और कमेंट आ चुके हैं।
इन तस्वीरों में मोनी ने गुलाबी रंग की हल्की साड़ी पहन के रखा है जिसमें वह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही है की तस्वीरें देखते हुए एक्सेस सुरभी ज्योति ने भी कमेंट किया है ‘अब आप को देखें और ताज देखें’ इंस्टाग्राम पर मोनी रॉय के 6 मिलियन से भी ज्यादा फॉलो वर्ष है| जल्द ही मौनी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे|फैंस के लिए ये देखना बहुत ही जादा एक्साइटेड हैं।


Leave a Reply