डीजल के बढ़ रहे कीमत को देखते हुए मिनी ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन ने 20% तक माल भाड़ा बढ़ाने की तैयारी कर ली है
प्रयागराज डीजल की बढ़ी कीमतों को देखते हुए मिनी ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन ने 20% तक माल भाड़ा बढ़ाने की तैयारी कर ली है। बढ़ी हुई कीमत इसी सप्ताह में लागू होगी। एसोसिएशन के पदाधिकारी 1 मार्च से से लागू करने का विचार किए हैं ।अगर ट्रांसपोर्ट पर माल भाड़ा बढ़ाते हैं तो आवश्यक वस्तुओं के दाम का बढ़ना भी लाजमी है ।1 वर्ष पहले प्रयागराज में डीजल का रेट 64 . 93 प्रति लीटर था जो 24 फरवरी को 81.63 प्रति लीटर हो गया है 1 वर्ष में ही डीजल के दाम में 16.70 रूपये की बढ़ोतरी हो गई। प्रयागराज मिनी ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष परमानंद तिवारी ने बताया कि सरकार डीजल की कीमतों पर अंकुश नहीं कर रही है लगातार बढ़ रही कीमत की वजह से माल भाड़ा बढ़ाना मजबूरी है। माल भाड़े में 20% तक की बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया।


Leave a Reply