राजस्व अभिलेख में छेड़छाड़ करने के मामले में जिला न्यायालय ने सोरांव के एसडीएम समेत 5 राजस्व कर्मियों पर केस दर्ज करने का आदेश
प्रयागराजः राजस्व अभिलेख में छेड़छाड़ करने के मामले में जिला न्यायालय ने यसडीएम सोरांव अभिनय चतुर्वेदी, अजीत कुमार सिंह तहसीलदार ,मृदुला दुर्गे नायब तहसीलदार, कपिल मिश्रा राजस्व निरीक्षक और गुरू प्रसाद यादव लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश थाना प्रभारी सोरांव को दिया है । आदेश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नीरज कुशवाहा ने वादी के अधिवक्ता को सुनकर दिया। प्रकरण नवाबगंज थाने का है वादी नगर पंचायत लाल गोपाल गंज निवासी वीरेंद्र कुमार अग्रवाल ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156 (3 )के तहत निंदूरा क्षेत्र के लेखपाल गुरु प्रसाद यादव राजस्व निरीक्षक कपिल मिश्रा नायब तहसीलदार म्रृदुला दुबे अजीत कुमार सिंह और एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना किए जाने की याचना की। लेखपाल गुरु प्रसाद पर वर्तमान भुचित्र मे छेड़छाड़ करने और गलत आख्या देने का आरोप लगाया गया है। कोर्ट ने संगीन अपराध मानते हुए थाना प्रभारी सोराव को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।


Leave a Reply