मोटेरा मे भारत ने ऐतिहासिक आगाज किया है. डे-नाइट टेस्ट मैच में उसने इंग्लैंड की पहली पारी को 112 रनों ढेर समेट दिया है.
आज इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नही रही. मैच के तीसरे ओवर में दो रन के स्कोर पर इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, जब डॉम सिब्ली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. अपना 100वां टेस्ट खेल रहे ईशांत शर्मा ने सिब्ली का विकेट लिया. उसके बाद जॉनी बेयरस्टो भी बिना रन बनाए आउट हो गये.
इसके बाद रूट भी जल्दी आउट हो गये, और 74 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट, और 80 के स्कोर पर जैक क्रॉउली आउट हो गए. पहले सत्र तक इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 81 रन था. इसके बाद ऑली पोप, बेन स्टोक्स भी जल्दी आउट हो गये . इसके बाद 93 रन के स्कोर पर जोफ्रा आर्चर अक्षर पटेल की गेंद को नहीं समझ पाए और बोल्ड हो गए. 98 के स्कोर पर इंग्लैड का आठवां विकेट जैक लीक के रूप में गिरा. बेन फोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने पारी को संभालने की कोशिश की और इंग्लैंड के स्कोर को 100 रन के पार ले गए. लेकिन 47वें ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ब्रॉड अक्षर पटेल का पांचवां शिकार बने. इंग्लैंड का आखिरी विकेट भी अक्षर पटेल ने लिया. बेन फोक्स आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. वो 12 रन बनाकर बोल्ड हुए और इंग्लैंड की पारी 112 रन पर ढेर हो गई.
भारत की तरफ से ईशांत शर्मा ने एक, अक्षर पटेल ने छह, रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिया.



Leave a Reply