ककरम गांव में जरूरत मंदो में बांटे गये मुक्त दवाई
प्रयागराज – करछना तहसील के अन्तर्गत ग्राम सभा ककरम में नोवर्टिस आरोग्य परिवार के तत्वावधान में गांव के लोगों को कोरोना वायरस व सर्दी बुखार के बारे में जागरूक किया गया और गांव के लोगों से यह भी अपील किया गया कि आप सब स्वच्छता पर विशेष दे और अपने अगल बगल स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें ।
और जरूरत मंद पुरुष व महिलाओं को उनके दिक्कत व परेशानी के अनुसार नि: शुल्क दवाई वितरित किया गया
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सविता धर्मार्थ ट्रस्ट के सचिव शिवम पाण्डेय जी व शिवम शुक्ला ,मंदीप पाण्डेय , सुन्दरम पाण्डेय आदि उपस्थित रहे


Leave a Reply