एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर ही अपने विवादों की वजह से काफी चर्चे में रहती हैं| कंगना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं| कंगना ने कहा मेरा रास्ता रोकने वालों को मैं कतई बर्दाश्त नहीं करती हूं। अक्सर ही ऐसा होता है कि कंगना ट्विटर पर जमकर दिल खोल कर अपनी भड़ास निकालते हैं| फैन्स से शेयर करते हुए किसी ना किसी के खुलासे करते रहते हैं|
इस वक्त उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े खुलासे किए हैं| कंगना ने अपने पिता के संग रिश्ते बिगड़ने की बात भी कही यहां तक उन्होंने अपने पिता को थप्पड़ मारने की बात कह दी|
यह भी कह दिया कि मैं हमेशा से बागी रही हूं। कंगना ने बताया कि मेरे पिताजी मुझे बेस्ट डॉक्टर बनाना चाहते थे पर मैं स्कूल जाने से भागती थी| उस वक्त उन्होंने मुझ पर हाथ उठाने की कोशिश की और मैंने उनका हाथ पकड़कर उन्हें बोला कि अगर आप मुझे थप्पड़ मार सकते हैं. तो इसके बदले में मैं भी आपको थप्पड़ मार सकती हूं|
कंगना ने बताया कि उनके पिता के पास गंज भेजिए तो इस उस वक्त वह उन्हें डांटते नहीं थे ऐसा लगता था वह उन्हें दहाड़े हैं और वह अंदर तक सहम जाती थी|
इस वजह से मेरे पिता जी गुंडे के तौर पर मशहूर हो गए थे| उनके ऐसा करने की वजह से ही मैंने 15 साल की उम्र में ही घर छोड़ दिया| और यहां बहुत से लोगों को लगता है कि वह मुझे ठीक कर सकते हैं तो मैं उन्हें बता दूं कि आज मेरी आवाज एक राष्ट्रीय प्रमुख आवाजों में से एक है| तो लोग पहले खुद को ठीक करो उसके उसके बाद ही मुझे कुछ बोलने की हिम्मत रखना|












Leave a Reply