आज रात 12 बजे के बाद से (15-16 फरवरी की आधी रात) देशभर में सभी गाड़ियों के लिए FASTag अनिवार्य हो जाएगा. ऐसे में आप अगर कल सुबह हाईवे पकड़ कर घूमने निकलने वाले हैं या किसी की शादी में जा रहे हैं तो यहां जान लीजिए कि आपकी गाड़ी के लिए FASTag जरूरी है या नहीं…
सफेद नंबर प्लेट वाले वाहन
अगर आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट सफेद रंग की है तो फिर हाइवे पर टोल प्लाजा से गुजरने के लिए आपके पास FASTag होना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं है तो टोल प्लाजा से गुजरने पर आपको दोगुना भुगतान करना होगा.
बुलेट की सवारी सस्ती
हालांकि FASTag की अनिवार्यता से दोपहिया वाहनों को दूर रखा गया है. NHAI के हाइवे पर दोपहिया वाहनों पर टोल नहीं लगता है तो अगर आप अपनी बुलेट से कहीं निकलें हैं तो बेफिक्र होकर घूमिए. लेकिन अगर आप कोई एक्सप्रेसवे पकड़ रहे हैं अपनी यात्रा के लिए तो उस पर आपको टोल देना पड़ सकता है.
कहां से खरीदें FASTag
NHAI ने देशभर में 40,000 से ज्यादा केंद्र स्थापित किए हैं, जहां से आप FASTag खरीद सकते हैं. इसके अलावा फ्लिपकार्ट, पेटीएम और अन्य डिजिटल वॉलेट कंपनियां भी इसकी बिक्री कर रही है, तो आप इसे घर बैठे मंगाकर भी अपनी कार की सामने वाली विंडस्क्रीन पर लगा सकते हैं. इसे आप यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से भी रिचार्ज कर सकते हैं. अगर फास्टैग बैंक खाते से लिंक होता है, तो पैसे खाते से ऑटोमैटिक कट जाते हैं.
कितनी है FASTag की कीमत
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने फास्टैग की कीमत 100 रुपये तय की है. इसके अलावा 200 रुपये की सिक्युरिटी डिपॉजिट देनी पड़ती है.



Leave a Reply