दीया मिर्जा ने की दुल्हन बनने की तैयारी| एक्ट्रेस दिया मिर्जा 15 फरवरी 2021 को करने जा रही शादी| दीया मिर्जा ने अपने होने वाले होने वाले पति वैभव रेखी नाम की रचाई मेहंदी अपने मेहंदी की तस्वीरें भी काफी वायरल की है| हालांकि की शादी के चर्चे कुछ दिनों से चल रहे थे| इस वक्त दीया के घर में प्रोवेडिंग फंक्शन चल रहे हैं दीया अपनी शादी को लेकर बहुत खुश नजर आ रही हैं|
दीया ने अपनी खूबसूरत मेहंदी की पिक्चर इंस्टा पे शेयर की थी| कहा यह भी जा रहा है कि दिया कि शादी में ज्यादा लोग नहीं होंगे सिर्फ दिया और वैभव का परिवार ही होगा और कुछ करीबी रिश्तेदा हालांकि दिया कि यह दूसरी शादी है| इससे पहले दिया के शादी साहिल सिंघानिया के साथ हुई थी शादी के 5 बाद 2019 दिया और साहिल ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया था ।लास्ट टाइम दिया थप्पड़ मैं तापसी पन्नु के साथ नजर आई थी।


Leave a Reply