कृषि कानूनों के खिलाफ किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार को दी चेतावनी
शनिवार को यूपी गेट पर संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो पंजाब राजस्थान के बाद यूपी के टोल प्लाजा को भी फ्री कर दिया जाएगा ।18 फरवरी को यूपी समेत पूरे देश में 4 घंटे तक रेल रोको आंदोलन भी चलाया जाएगा। उन्होंने किसानों के परिवार और रिश्तेदारों से भी आंदोलन के लिए समर्थन मांगी। बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि p.m. द्वारा किसानों के आंदोलन को आंदोलन जीवी कहा जबकि किसान श्रमजीवी हैं उन्हें इस बात का बहुत दुख हुआ। 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी की जयंती मनाएंगे। वही राकेश टिकैत ने कहा कि अब दिल्ली की तरह किसान भी एसी में सोएगा संयुक्त किसान मोर्चा के दर्शन पाल बलवीर सिंह राजीव वाल गुरनाम सिंह और राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित करने के बाद प्रेस वार्ता की। दर्शन पाल ने कहा कि यूपी उत्तराखंड पंजाब हरियाणा के बाद पूरे देश में कृषि कानूनों का विरोध हो रहा है ।सरकार के साथ 11 दौर की वार्ता हो चुकी है मगर फिर भी कानूनों में काला नहीं दिख रहा। उन्होंने कहा कि किसान यहां आंदोलन न्यूनतम समर्थन मूल्य स्वामीनाथन आयोग की कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने के लिए कह रहे हैं उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि 26 नवंबर को किसान सिंधु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर आए, उसके बाद आंदोलन सिर्फ पंजाब का नहीं बल्कि पूरे भारत में पहुंच गया है। यदि तीनों कानून वापस नहीं हुए तो पंजाब राजस्थान के बाद यूपी के टोल फ्री किए जाएंगे। वहीं राजे वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले हमें अन्नदाता कहते थे अब आंदोलन जीवी कह रहे हैं ।उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि किसान अगर ज्यादा गुस्सा हो गया तो फिर पूरे देश के लोग भूखे मर जाएंगे।


Leave a Reply