बॉलीवुड में इच्छाधारी नागिन का कांसेप्ट काफी पुराना है लेकिन फिर से फिर से लेकर आ रही है बड़े पर्दे पर SRadha Kapoor नए तरीके से अपने आप को दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाएंगे हालांकि श्रीदेवी की वजह से इच्छाधारी लो कितना पॉपुलर हुआ है| Sradha के फैंस के लिए बहुत ही बड़ा सरप्राइज होगा श्रद्धा को एक नए लुक में देखना कुछ समय पहले ही श्रद्धा ने बातों-बातों में बताया था कि वह अपनी एक नई फिल्म मैं नजर आएंगी इच्छाधारी नागिन के रोल में श्रद्धा अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं|
अभी उन्होंने अपने फिल्म से जुड़ी कुछ बातें भी बताई हैं| सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि फिल्म की शूटिंग जल्दी ही स्टार्ट होने वाली है|
उम्मीद है यह भी है कि इस साल के अंत तक उनकी मूवी है फिल्म कंप्लीट हो जाएगी| एक इंटरव्यू में श्रद्धा ने यह भी बताया था कि यह उनका यह मूवी का शूटिंग बहुत ही जल्द स्टार्ट होने वाला है और इसको लेकर Sradha बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं| और अभी वह अपना ज्यादातर समय शूटिंग में ही दे रही है| अपने फैंस को काफी एक्साइटेड देखकर श्रद्धा काफी खुश नजर आ रही है|
Sradha को इस समय इतनी तारीफ से मिल रही हैं कि वह इस चीज को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हो और उनके ऊपर इसका काफी दबाव है ।कि वह इसको बहुत ही अच्छा एक्सप्रेस कर सके बड़े पर्दे पर वह काफी| एक्सपीरियंस होगा| उनका कहना यह भी है कि वह हमेशा से ही ऐसा किरदार निभाना चाहती थी| जून नागिन से जुड़ी हुई इस फिल्म का निर्देशन Vishal Furiya कर रहे हैं| श्रद्धा के अलावा और भी जो किरदार है उसमें कौन-कौन से बड़े स्टार नजर आएंगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा और हमारे दर्शकों के लिए एक बड़ा सर प्राइस।



Leave a Reply