प्रमुख स्नान पर्व पर मोनी अमावस्या के 1 दिन पहले ही श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा। मेला आने जाने वाले रास्ते ठसाठस
प्रयागराजः माघ मेले के प्रमुख स्नान और मोनी अमावस्या के 1 दिन पहले ही श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा बुधवार को मेले जाने वाली सभी रास्तों पर लोगों का ताता लगा दिखाई दिया। दिनभर संगम नोज सहित अन्य स्थान घाट पर श्रद्धालुओ की भीड़ रही ।क्लाउड मैनेजमेंट के साथ मेला क्षेत्र के वाहनों की आवाजाही आज शाम से ही रोक दी गई है ।मेला प्रशासन ने मोनी अमावस्या स्नान के लिए आठ घाट बनाए हैं इनका सरकुलेटिंग एरिया करीब आठ हजार फिट है। घाटो पर मिटटी के कारण वढ़ी फिसलन रोकने के लिए प्रशासनिक अमला सतर्क है। दिन भर घाटो पर कासा डालने का काम चलता रहा है धीर के चलते काम बाधित भी हो रहा है सभी सोलर प्रवेश द्वार पर करुणा जांचें लिए फरमाइश कहने की व्यवस्था भी है मेला क्षेत्र में साफ सफाई के साथ आज भी कराई जा रही भीड़ ऐसी की मोनी के लिए बदला क्लाउड प्लान। मोनी स्नान हेतु एकादशी से ही लोगों के मेला क्षेत्र में आने का क्रम बुधवार को भी जारी रहा ।भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने क्लाउड मैनेजमेंट का प्लान बदलने का निर्णय लिया। मेला क्षेत्र में आवश्यक वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिए गए। प्रशासन की रिपोर्ट है कि बाहर से आने वालों वाहनों से पार्कीग एक दिन पहले ही फुल हो गई है।
आस्था के कारण मौनीअमावस्या उमड़े भीड़ में करोना का डर भी नहीं दिख रहा है। लोग बिना मास्क लगाए ही अत्यधिकभीड़ में आगे बढ़ते रहे हैं। घाटो पर तो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ सी दिख रही भीड़ के बीच लोग एक दूसरे को धक्का देते हुए गंगा घाट की और बढ़ते रहें हैं।


Leave a Reply