पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारो को सहकारी समितियों से लेना होगा नोड्यूज
लखनऊ:पंचायत चुनाव लड़ने वाले लोगों को झटका लगना तय है. चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को सहकारी समितियों का पूरे बकाये का भुगतान चुकाना होगा।अन्यथा वे चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। यह जानकारी सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता प्रमोद वीर आर्य ने दी। उनके मुताबिक सहकारी समितियों में राजनीतिक व्यक्तियों की बहुत ज्यादा देनदारियां रह जाती हैं। इससे समितियों की पूंजी डूबी हुई है। इसलिए पहली बार पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को किस्त अदा कर नोड्यूज के बाद चुनाव लड़ने दिया जाएगा। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनका पर्चा निरस्त हो जाएगा। वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण नीति को लेकर आज दोपहर एक अहम प्रेस कांफ्रेंस होनी है।
आज शाम को अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस
अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज सिंह और निदेशक किंजल सिंह इस कॉन्फ्रेंस को करेंगे।दोनों दोपहर 3 बजे लोक भवन मीडिया सेंटर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण नीति को लेकर मीडिया के सम्मुख होंगे।
यूपी पंचायत चुनाव: स्वतंत्रता सेनानी आश्रितों को नहीं मिलेगा। आरक्षण यह आदेश हाईकोर्ट ने दिया।
उन्नाव एसपी ने अफसरों की क्लास लगाई वहीं, उन्नाव के एसपी ने सभी एसएचओ और सीओ के साथ क्राइम मीटिंग कर पंचायत चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए। इस मीटिंग में एसपी ने काम में लापरवाही बरतने वाले थानेदोरों को जमकर लताड़ भी लगाई। एसपी ने कहा कि कार्यशैली में सुधार न करने वाले थानेदारों पर सख्त कार्रवाई होना निश्चित है।एसपी आनंद कुलकर्णी ने आगामी पंचायत चुनावों को लेकर सभी थानेदारों और क्षेत्राधिकारियों को भी अलर्ट मोड में रहने का आदेश भी दिया।
UP पंचायत चुनाव: सपा सरकार के एक और फैसले को योगी कैबिनेट ने पलटा
अवैध शराब बिक्री पर लगाएं प्रतिबंध- एस
एसपी ने आगामी पंचायत चुनावों को देखते हुए सभी थानेदारों को अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने हेतु आदेश दिए।


Leave a Reply