अमावस्या पर संगम पर कमांडो तैनात पूरे मेले में ड्रोन से निगरानी
प्रयागराजः माघ मेले में अमावस्या पर संगम पर कमांडो तैनात किए है। मेले की ड्रोन से निगरानी भी की जा रही। बुधवार को आईजी और डीआईजी ने अधिकारियों और फोर्स को ब्रीफ किया। इसके बाद पुलिसकर्मियों की ड्यूटी पॉइंट पर तैनात किए ,अर्धसैनिक बलों के साथ एटीएस की टीम में भी तैनात है। संगम से लेकर शहर तक फोर्स को तैनाती किया गया है। अमावस्या के लिए आसपास के कई जिलों से फोर्स को तैनात की गयी। पुलिस के अलावा पीएसी और एसडीआरएफ की टीमें संगम पर तैनात हैं ।जल पुलिस और पीएसी की फ्लड कंपनी के जवानों के साथ साथ बड़ी संख्या में प्राइवेट गोताखोर भी लगाए गए हैं। यातायात पुलिस, महिला पुलिस, घुड़सवार पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीमों की ड्यूटी बुधवार से ही शुरू हो गई। मेले में बड़ी संख्या में सादे वेश में भी सिपाही लगाए गए हैं।


Leave a Reply