सर्वदलीय पार्षद पूर्व पार्षद संघर्ष समिति की ओर से प्रदेश सरकार की ओर से कूड़ा उठाने के लिए यूजर चार्ज को प्रत्येक वर्ष 5 प्रतिशत बढ़ाने के प्रस्ताव पर की विरोध
प्रयागराज सर्वदलीय पार्षद पूर्व पार्षद संघर्ष समिति की ओर से प्रदेश सरकार की ओर से कूड़ा उठाने के लिए यूजर चार्ज को हर वर्ष 5% बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध किया और इसे रद्द करने की मांग की। पूर्व पार्षदों ने कहा कि यह प्रस्ताव अंग्रेजों के जजिया कर की याद दिलाती है और पार्षद शिव सेवक सिंह ने कहा कि प्रदेश के लखनऊ कानपुर वाराणसी आदि नगर निगम की अपेक्षा प्रयागराज शहर का गृह मूल्यांकन /हाउस टैक्स लगभग दोगुना निर्धारित है इसलिए यूजर चार्ज लखनऊ से ज्यादा होना स्वाभाविक है। ऐसे में जरूरी है कि प्रदेश सरकार हाउस टैक्स में व्याप्त विसंगतियों को दूर कर पहले एकरूपता लाए फिर यूजर चार्ज निर्धारित करें पार्षद कमलेश सिंह ने कहा कि स्वच्छता के लिए यूजर चार्ज लगाने के लिए दोनों को 4 की जगह 6 कैटेगरी में बांटा जाना चाहिए ।नगर निगम प्रयागराज के पार्षद कक्ष में हुई बैठक में कमलेश सिंह आनंद अशोक सिंह अनंत कुमार चौधरी रंजन कुमार सुशील कुमार अमरजीत यादव चंद्रप्रकाश गंगा अशोक कुमार चंद्रशेखर बच्चा आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply