पीडीए ने ध्वस्त की आठ दुकानें
प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में पीडीए दल की टीम ने शनिवार को धूमनगंज थाने के बगल स्थित अवैध रूप से बनी 8 दुकानों को गिरा दिया। कार्रवाई के दौरान किरायेदारों ने स्थानीय लोगों के साथ विरोध की लेकिन पुलिस ने उन्हें भगा दिया। विरोध के बीच हुए ध्वस्तकरण के अंतिम चरण में एक फोन आने के बाद आखिरी दुकान छोड़ा। जोनल अफसर प्रवर्तन दल प्रभारी आलोक कुमार पांडे के मुताबिक धूमनगंज थाने के पास ही सत्य प्रकाश चौरसिया की मार्केट है सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रही थी। सभी नौ दुकानों को ध्वस्त कराने का आदेश हाईकोर्ट ने पारित किया था ।दोपहर करीब 1:00 बजे पीडीए का दस्ता जोनल अधिकारी आलोक पांडे के नेतृत्व में मौके पर पहुंचा। हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने के क्रम में दुकानों से सामान निकालने के लिए मजदूर लगाए सामान निकाला जाने लगा एक साथ तीन जेसीबी लगाकर ध्वस्त करण की कार्रवाई शुरू हुई। इस बीच दुकानदारों के साथ स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का विरोध की। अफसरों से तीखी बहस और नोकझोंक के कारण कुछ देर के लिए काम बाधित रहा लेकिन पुलिस ने न्यायालय के आदेश का हवाला देकर उन्हें वहां से हटा दिया।


Leave a Reply