किसान आंदोलन पर संसद के दोनों सदन में हंगामा संसद का कामकाज ठप
नई दिल्लीः कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन पर कल संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ। कृषि कानूनों की वापसी को मांग करते हुए विपक्ष ने संसद की कार्रवाई चलने नहीं दी। लोकसभा में प्रश्नकाल और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा तक शुरू नहीं हो पाई। एकजुट विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। विपक्षी सदस्यों ने वेल में आकर कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। किसान आंदोलन के मामले में दोनों सदनों में कई विपक्षी दलों ने कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया। हालांकि दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों ने इसे अस्वीकार कर दिया


Leave a Reply