Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 30 महीने का वेतन राम मंदिर के लिए दिए हैं पीडब्ल्यूडी ने एक करोड़ दिए

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 30 महीने का वेतन राम मंदिर के लिए दिए हैं पीडब्ल्यूडी ने एक करोड़ दिए

प्रयागराज अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी निधि अर्पित की ।शनिवार को अलोपी बाग स्थित स्वामी वासुदेवानंद के आश्रम में आयोजित श्री राम जन्मभूमि समर्पण निधि आयोजन में उन्होंने अपने 30 माह के वेतन का चेक सहयोग के रूप में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय और ट्रस्ट के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद को सौंपा। यह राशि ₹1100000 है। यहां डिप्टी सीएम ने खुद को राम भक्त कहने के साथ लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों की ओर से मंदिर निर्माण के सहयोग के लिए एक करोड़ ₹100000 की धनराशि का भी चेक सौंपा ।इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा नेताओं और अन्य पदाधिकारियों की तरफ से भी मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ 498 लाख ₹794 के भी कई चेक वहां स्वामी वासुदेवानंद और चंपत राय को सोपे। डिप्टी सीएम ने कहा कि अब भी पार्टी नेताओं की ओर से काफी देने के लिये रह गए हैं । इस आयोजन से भी करीब तीन करोड़ रुपए की धनराशि आज मंदिर के लिए है।हालांकि यह अभी शुरुआत है अंत नहीं। केशव ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में वह भी एक सिपाही के रूप में रहे ।इस वजह से मैं डिप्टी सीएम बाद में पहले राम भक्त हूं। यह राष्ट्र का मंदिर है हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान का मंदिर है ।इस दौरान डिप्टी सीएम ने स्वर्गीय अशोक सिंघल को भी कई बार याद किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर किसी एक नाम का ना हो इसलिए हर एक का अंशदान जरूरी है ताकि आने वाली पीढ़ी जब इस मंदिर में रामलला के दर्शन करने पहुंचे तो वह गौरवान्वित होकर कहे इस मंदिर के निर्माण में हमारे पुरखों का भी योगदान है।
स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण हेतु धन की कोई कमी ना आज है ना आगे होगी कहा कि प्रभु इतना ध्यान देंगे कि आप संभाल भी नहीं पाओगे। उन्होंने कहा कि श्री ज्योतिष पीठ संस्कृत महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों ने 1 महीने का वेतन प्रभु राम के जन्म भूमि पर निर्माणाधीन मंदिर हेतु समर्पित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *