उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी कल वासुदेवानंद के समक्ष अपनी समर्पण निधि अर्पित करेंगे
प्रयागराज अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में सहभागिता के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार 23 जनवरी को अपने समर्पण निधि अर्पित करने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं। यहां अलोपी बाग स्थित स्वामी वासुदेवानंद के आश्रम में वह श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव एवं विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय को अपने समर्पण निधि अर्पित करेंगे। स्वामी वासुदेवानंद की मौजूदगी में केशव प्रसाद मौर्य के साथ 200 से ज्यादा भाजपाई श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में शिरकत करेंगे ।डिप्टी सीएम 23 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे के आसपास प्रयागराज पहुंच रहे हैं। भाजपा नेता अरुण अग्रवाल ने बताया कि सिविल लाइन सुभाष चौराहे पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वह वासुदेवानंद के आश्रम जाएंगे जहां समर्पण अभियान कार्यक्रम का आयोजन डिप्टी सीएम की ओर से ही किया जा रहा है।


Leave a Reply