Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

केशव प्रसाद मौर्य से करीबी का इनाम मिला सुरेंद्र चौधरी को

केशव प्रसाद मौर्य से करीबी का इनाम मिला सुरेंद्र चौधरी को
प्रयागराज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं युवा नेता सुरेंद्र चौधरी को पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है ।पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा एमएलसी चुनाव के लिए जारी किए किए गए प्रत्याशियों के नामों में सुरेंद्र चौधरी का भी नाम शामिल है। सुरेंद्र चौधरी को एमएलसी चुनाव में भाजपा की ओर से प्रत्याशी बनाए जाने का पार्टी नेताओं ने स्वागत किया ।सांसद केसरी देवी पटेल ने भी सुरेंद्र चौधरी को बधाई दी।
सोरांव निवासी सुरेंद्र चौधरी ने बसपा छोड़कर भाजपा का दामन वर्ष 2014 में थामा था। भाजपा में वह मंडल प्रभारी भी रह चुके हैं सदस्य जिला पंचायत का भी दायित्व उनके पास रहा। वर्ष 2017 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के सिंबल पर सोरांव सुरक्षित सीट से अपना नामांकन भी किया लेकिन अपना दल से हुए समझौते के तहत यह सीट भाजपा ने बाद में छोड़ दी ।उन्होंने तब प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते केशव प्रसाद मौर्य ने सुरेंद्र चौधरी को आश्वस्त किया था कि उन्हें पार्टी बड़ी जिम्मेदारी सौंपेगी। शनिवार को अपने नाम की घोषणा होने के बाद सुरेंद्र चौधरी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का विशेष रूप से आभार प्रकट किया वर्ष 2017 में उन्हें तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर से भी आश्वासन मिला था। 44 वर्ष के सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है ।इसके लिए सभी का आभार। सुरेंद्र चौधरी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र राजनीति में भी बेहद सक्रिय रहे हालांकि उन्होंने आज तक कोई छात्र संघ चुनाव नहीं जीता ।वहीं दूसरी ओर द्विवार्षिक विधान परिषद चुनाव में सुरेंद्र चौधरी को प्रत्याशी बनाए जाने पर सुरेंद्र चौधरी ने फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल के आवास पर पहुंचकर पुष्पगुच्छ देकर उनका आभार व्यक्त किया। जहां पूर्व विधायक दीपक पटेल पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्या क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता पार्षद पवन श्रीवास्तव अरुण अग्रवाल दिलीप श्रीवास्तव चंद्रिका पटेल आदि ने बधाई दी वहीं भाजपा नगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने भी सुरेश चौधरी को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *