Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Prayagraj Magh Mela Update संगम की रेती पर लगे माघ मेले में महीने भर यज्ञ आहूतियों से तीर्थों की मुक्ति के लिए बनाया जाएगा माहौल मथुरा काशी के लिए मेले में जप तप

संगम की रेती पर लगे माघ मेले में महीने भर यज्ञ आरोपियों से तीर्थों की मुक्ति के लिए बनाया जाएगा माहौल मथुरा काशी के लिए मेले में जप तप
प्रयागराज संगम की रेती पर लगे माघ मेले में अब अयोध्या के बाद मथुरा काशी की मुक्ति के जतन शुरू हो गया है इसके लिए साधु-संतों ने मांस पर्यंत जप तप दीप और यज्ञ अनुष्ठानों का संकल्प संकल्प लिया है। कई शिविरों में मथुरा काशी मुक्ति के लिए यज्ञ आरंभ हो गए उन्होंने महीने भर यज्ञ वेदियो पर दीप चलाकर सनातन परंपरा के दोनों तीर्थ शिव तीर्थ स्थलों के मुक्ति के लिए आराधना की जाएगी इसमें संतो के साथ कल्प वासी भी शामिल रहेंगे ।मथुरा काशी की मुक्ति के लिए संगम किनारे शिव योगी मौनी स्वामी ने मथुरा काशी की मुक्ति के लिए यज्ञ शुरू कर दिया है 400 से अधिक त्रिसूलो से ओम आकार में सजी वेदियो पर मथुरा काशी की मुक्ति के लिए सवा लाख दीप जलाए जाएंगे नो निधियों के रूप में बेदियां बनाई जाएगी इसमें कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने के लिए प्रतिदिन हजारों दीप जलाए जाएंगे इसमें पहले लगातार 30 वर्षों तक दीप यज्ञ किया था। इसी तरह त्रिवेणी मार्ग पर लव कुश सेवा मंडल अयोध्या के शिविर में भी माघ मेले की पूर्णाहुति तक मथुरा काशी की मुक्ति के लिए शतचंडी यज्ञ किया जा रहा है। पीठाधीश्वर महंत रामकेवल दास ने बताया कि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने के बाद इस बार संगम के कल्पवास में मथुरा काशी की मुक्ति के लिए विशेष यज्ञ का निर्णय लिया है। खाक चौक व्यवस्था समिति के महामंत्री और महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा के शिविर में भी मथुरा काशी की मुक्ति के लिए यज्ञ का संकल्प लिया है यह यज्ञ 28 जनवरी को माघ प्रतिपदा से आरंभ होगा। महामंडलेश्वर ने बताया कि अभी राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह का काम चल रहा है इसके बीच मथुरा काशी की मुक्ति के लिए माघ मेले में अनुष्ठान यज्ञ के माध्यम से वातावरण सृजित किया जाएगा। इससे पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि भी मथुरा काशी की मुक्ति के लिए संतो भक्तों हिंदूवादी ताकतों को एकजुट करने का संकल्प लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *