प्रयागराज अतीक अहमद के चचेरे भाई और गिरोह के सदस्य मोहम्मद राशिद और नीलू का तीन मंजिला घर बुधवार को पीडीए जमीनदोज कर दिया। विरोध की आशंका को देखते हुए चकिया में सुबह से भारी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात हुई थी ।शाम तक राशिद का पूरा घर गिरा दिया। कार्रवाई से पहले पीडीए के अधिकारियों ने घर खाली करने का समय दिया था। अतीक के जमीन का कारोबार देखता था राशिद। अधिकारियों ने बताया कि माफिया के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में नक्शा पास ना होने के कारण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। अतीक के चचेरे भाई नीलू का 3 मंजिला मकान चकिया में था मकान का नक्शा पास ना होने के कारण पीडीए ने पहले ही नोटिस जारी किया था। बुधवार को चकिया इलाके में पुलिस और पीएसी की भारी मौजूदगी में पीडीए की टीम पहुंची और मकान को खाली करने के लिए कुछ समय दिया इसके बाद 4 जेसीबी से घर गिराने की कार्रवाई शुरू हो गई देर शाम तक पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। पीडीए के अधिकारी शुक्ला ने बताया के अतीक का सहयोगी है उसके खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं इसके 3 मंजिला मकान का नक्शा पास नहीं था घर वालों को मकान खाली कराने और सामान बाहर निकालने के लिए समय दिया था इसके बाद ध्वस्ती करने की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि 300 वर्ग गज में बने उसके मकान की कीमत करोड़ों में थी ।शासन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उसके तहत प्रयागराज में 44 कार्रवाई थी अतीक गिरोह में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।


Leave a Reply