यूपीः लाइसेंस धारकों को मिली बड़ी राहत यूपी में नई आबकारी नीति को मंजूरी *यूपी में अब घर में सीमा से अधिक शराब रखने के लिए लाइसेंस जारी किया जाएगा प्रदेश सरकार ने 2021- 22 के लिए जारी कर दिया है। वर्ष 2021- 22 सरकारी विभाग से 34500 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत प्रदेश में शराब उत्पादन का प्रोत्साहन किया जा रहा ।उपभोक्ताओं को सस्ती वह अच्छी शराब उपलब्ध कराने के लिए ग्रेन ई. एन .ए. से निर्मित उच्च गुणवत्ता युक्त उत्तर प्रदेश में लीकर की टेट्रा पैक में बिक्री शराब की दुकानों से फुटकर मूल्य पचासी रुपए में होगी। शराब के अधिकतम फुटकर मूल्य में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।


Leave a Reply