UP पुलिस SI भर्ती का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
UP पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बीते दिन बोर्ड ने फाइनल आंसर की जारी किया था। अब परिणाम और अंतिम उत्तर कुंजी दोनों ही बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवार पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 9534 रिक्त पदों पर योग्य से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।