श्री प्रफुल बाबा ने मांग की है सरकार से की अविलंब मीठी के सभी तीर्थों को पर्यटन स्थल के मान्यता देकर विकाश का मार्ग प्रशस्त कर मिथिला की महत्ता को देश दुनियां मे स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त करे ! मां जानकी की धरती की खोई प्रतिष्ठा को हम मिथिला समाज को भी जागरूक होकर अपने कर्तव्य के निर्वहन के लिए आचरण सुधारते हुए एकजुट होना चाहिए !!