prayagraj phaphamau crime News प्रयागराज फाफामऊ में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या

मकान में घुसते ही सबसे पहले आंगन और फिर बायीं ओर पशुबाड़ा है। जबकि इसके बाद बरामदा और फिर एक कमरा है। फूलचंद पत्नी व बेटे के साथ बरामदे में जबकि बेटी कमरे में सोती थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बरामदे में दो चारपाइयां पड़ीं थीं। जिनमें से एक पर फूलचंद जबकि दूसरे पर उसकी पत्नी मीनू मृत पड़ी थीं। बगल में ही जमीन पर बेटे शिव की लाश पड़ी थी। मौके पर ही खून भी फैला था जो सूख चुका था।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तीनों मृतकों के शवों पर कंबल पड़े हुए थे। कंबल हटाने पर पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। तीनों के गर्दन पर धारदार हथियार जबकि सिर पर भारी हथियार से वार करने के जख्म मिले। उधर कमरे में किशोरी का अस्त-व्यस्त शव चारपाई पर पड़ा मिला। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उसके भी सिर व गदर्न पर जख्म केनिशान मिले। शव जिस हालत में मिला, उससे पूरी आशंका है कि उसकेसाथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि मौके व शवों की हालत देखकर यही लग रहा था कि पहले बरामदे में सो रहे दंपति व बेटे को मारा गया। इसके बाद किशोरी के साथ दरिंदगी कर कातिलों ने किशोरी को भी मार डाला। शरीर पर मिले जख्मों के निशान से यह भी माना जा रहा है कि मृतकों पर पहले कुल्हाड़ी व फावड़े से हमला किया गया और फिर सिर पर सब्बल से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया।

  • VinitaVinita
  • May 16, 2021
  • 0 Comments
  • 1 minute Read
विधायक विक्रमजीत मौर्या- डीएम द्वारा कोविड हॉस्पिटल बनवाने के लिए 50 लाख रुपए की कर रहे मदद

फाफामऊ विधानसभा से विधायक और भाजपा के सदस्य विक्रमजीत मौर्या ने कहा कि फाफामऊ विधानसभा में डीएम द्वारा कोवीड हॉस्पिटल बनवाने के लिए वे 50 लाख रुपए की मदद कर…

Prayagraj Nagar Nigam House Tax नगर निगम की सीमा में शामिल किए गए तीन दर्जन इलाकों में अब गृह कर वसूलने की तैयारी

नगर निगम की सीमा में शामिल किए गए तीन दर्जन इलाकों में अब गृह कर वसूलने की तैयारीप्रयागराज : शहरी सीमा से सटे नगर निगम में शामिल किए गए करीब…

Prayagraj phaphamau बसना नाले के पुल से आवागमन फरवरी से बहाल होने

बसना नाले के पुल से आवागमन फरवरी से बहाल होने की संभावनाप्रयागराज फाफामऊ स्थित बसपा नाले पर पुराने पुल के पिलर की मिट्टी कटान के बाद बंद हुआ आगमन फरवरी…