राजा के घर पहुंचा सोनम का भाई, दिए सारे जवाब
इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के बाद आरोपी सोनम का भाई गोविंद, राजा के घर पहुंचा। राजा के परिवार से मुलाकात के बाद गोविंद ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। गोविंद ने कहा कि शादी से पहले हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं थी। राज हमारे यहां काम करता था। कर्मचारी की तरह सोनम-राज की बात होती थी। सोनम उसे राखी बांधती थी। राजा के हत्यारों को मैं खुद सजा दिलाऊंगा। सोनम दोषी है तो उसे फांसी की मांग करूंगा।