काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के नाम उगाही, 21 अरेस्ट
काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी में दर्शन के नाम पर भक्तों से जबरन उगाही का मामला सामने आया है। यह बात पुलिस की छापेमारी के दौरान सामने आई है। पुलिस ने रेड के दौरान 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी 21 से 35 साल के हैं। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। आरोपी बाहर से आने वाले भक्तों को कम समय में दर्शन कराने का झांसा देकर फंसाते थे। मंदिर ले जाने से पहले ही पैसा ले लेते थे।